बदायूं 5 नवम्बर इन्तजार हुसैन।।
घर से गये जिला अस्पताल के लिए ड्यूटी करने निकले फार्मासिस्ट का पता नही चलने पर परिजनों ने एसएसपी से मिलकर लापता फार्मासिस्ट को बरामद करने की गुहार लगाई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरा मोहल्ले के रहने वाले शाकिर अली जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। 15 अक्टूबर को वह घर से जिला अस्पताल के लिए ड्यूटी करने निकले थे। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। तो परिजनों ने सदर कोतवाली में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि दिन बीत जाने के बाद भी शाकिर अली का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से फार्मासिस्ट शाकिर अली की बरामदगी की गुहार लगाई।परिजनों को आशंका है कि किसी ने शाकिर अली का अपहरण कर लिया गया है। परेशान परिजन किसी अनहोनी की घटना की भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि एसएसपी ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।