बदायूं 16 सितम्बर :।शहर में अमन का पैगाम देते हुए जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। शहर में जुलूस ए मोहम्मदी शहर में मोहल्ला सोथा शम्सी जामा मस्जिद से जिला ए काजी हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सदारत में सुबह निकाला गया। ज़म ज़म तिराहे पर अलीम चौधरी ने अपने आवास के सामने लंगर किया जिसमे उन्होंने केले फ्रूटी पानी की बोतले जलजीरा नमकीन बिस्कुट के पैकेट आदि बांटे पर जूलूस में लोगों का काफिला चल रहा था। पीछे टेंपो, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, ई-रिक्शा आदि पर सवार लोग हाथों में झंडियां लेकर चल रहे थे। वाहनों पर सवार सजे-धजे बच्चे भी चार चांद लगा रहे थे। जगह-जगह सबीलें लगाई गईं, तो लंगर भी तकसीम किया गया। जुलूस मीराजी चौकी, चक्कर की सड़क,जम जम तिराहा सोथा चौकी, कबूलपुरा, मथुरिया चौराहा, कोतवाली रोड होते हुए निकाला गया है। जिला ए काजी हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी ने पैगंबरे इस्लाम की शान में कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के नहीं बल्कि सारे आलम के नबी हैं। हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। वहीं दबतोरी, ककराला, सैदपुर, फैजगंज बेहटा आदि में भी जुलूस एक मोहम्मदी निकाला गया है। अलापुर में भी जुलूस ए मोहम्मदी शान ओ शौकत से निकाला गया। जुलूस पूरे कस्बे में घूमा।पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा।
Related Posts
दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम को दी श्रद्धांजलि,
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिवंगत सुशील मोदी के घर पहुंचे। पूर्व डिप्टी सीएम ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी।…
मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थीयों का नीट-यू.जी. 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन
नीट-यू.जी. 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रर्दशन रहा।संस्थान के निदेशक…
झपट्टा मार मोबाइल चोर गिरफ्तार
मोकामा। आरपीएफ थाना की पुलिस ने हाथीदह राजेंद्र सेतु पुल से झपट्टा मार मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ…