ePaper

विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

गोरखपुर, 09 अक्टूबर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, स्वच्छता पखवाड़ा के नौवंे दिन 09 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ’स्वच्छ आहार‘ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा फूड स्टाॅल एवं डस्टबिन को स्वच्छ करने हेतु वेंडरो व यात्रियों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ के निर्देशन मे ‘स्वच्छ आहार’ थीम के अन्र्तगत लखनऊ मंडल के लखनऊ, गोंडा, बस्ती, मैलानी, ऐशबाग, मनकापुर, खलीलाबाद एवं गोरखपुर स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाकर फूड स्टाॅल एवं डस्टबिन को स्वच्छ करने हेतु वेंडरो व यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत मंडल के अधिकारियो के निर्देशन मे फूड स्टालों की चेकिग की गई, जिसमंे साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु निर्धारित मानकों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिये गये। इन स्टाॅलों पर विक्रय की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता को जांचा गया साथ ही वेंडरो को स्वच्छता बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया।
इसी क्रम में, वाराणसी मंडल में ‘स्वच्छ आहार‘ थीम के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के बलिया, वाराणसी सिटी, बनारस, भटनी, सीवान, देवरिया सदर, सलेमपुर, आजमगढ़, छपरा, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्थित फ़ूड स्टाल, ठेलों आदि का निरीक्षण किया गया। प्लेटफार्म पर स्थित फ़ूड स्टाल के वेंडरो का प्राथमिक स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को जांचा गया तथा रेलवे परिसर में स्थित फ़ूड स्टाल, रनिंग रूम एवं रेस्ट हाउस के बर्तनों की सफाई का स्थान, कचरा निपटान की सुविधा, चिकित्सा फिटनेस और रसोइयों और कर्मचारियों की स्वच्छता हेतु अपनाई जाने की आदतों को जांचा गया एवं आवश्यक सुझाव दिये गये। इसके अतिरिक्त इन स्टेशनों पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा पेंट्रीकारों का भी निरीक्षण किया गया।
‘स्वच्छ आहार‘ थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में इज्जतनगर, लालकुआ, पीलीभीत, काठगोदाम, काशीपुर, बरेली, कन्नौज आदि स्टेशनों पर स्थित फ़ूड स्टाल, ठेलांे आदि का निरीक्षण किया गया तथा प्लेटफार्म पर स्थित फ़ूड स्टाल के वेंडरो का प्राथमिक स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं वेंडरों के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को जांचा गया तथा कर्मचारियों/यात्रियों को स्वच्छता हेतु अपनाई जाने वाली आदतों को बताया गया।
‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अन्र्तगत 10 अक्टूबर, 2024 को ’स्वच्छ आहार’ थीम के तहत मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Instagram
WhatsApp