गोरखपुर, 15 अक्टूबर, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन किया गया। इसी क्रम में, स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर के अन्तिम दिन 15 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ’समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली’ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सम्पादित किये गये क्रियाकलापों की समीक्षा की गई एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत गोरखपुर जं. स्टेशन पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया। लखनऊ मंडल में ’समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली’ थीम के तहत गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग एवं लखनऊ जं. स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता रैली के साथ चैपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ई.एन.एच.एम., सिगनल एवं दूर संचार, चिकित्सा, कार्मिक, सुरक्षा, जनसम्पर्क विभाग आदि को प्रशस्ति-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में, वाराणसी मंडल में ’समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली’ थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ ही मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर स्वच्छता कार्यक्रमों की ब्रीफिंग की। इसी थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किये गये क्रियाकलापों की समीक्षा की गई तथा स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर स्वच्छता रैली के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया
