ePaper

69वीं बीपीएससी एवं 32वीं बिहार न्यायिक परीक्षा में बेगुसराय से सफल कुल 15 अभ्यर्थियों को डीएम ने किया सम्मानित

बेगूसराय(कौनैन अली):
बेगूसराय जिला से 69वीं बीपीएससी एवं 32वीं बिहार न्यायिक परीक्षा में चयनित कुल 15 अभ्यर्थियों के लिए समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन साभागार हांल में जिलाधिकारी श्रीमान तुषार सिंगला सर के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब करी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है, आप सब बिहार के उज्जवल भविष्य निर्माण में अपना अपना योगदान देंगे। आप सभी के कंधे पर बहुत जिम्मेदारी है। आपको लोगों के बीच बने रहकर सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं को उन तक पहुंचाने में आपका अहम योगदान होगा। लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास करना किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ips अधिकारी साक्षी कुमारी  ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि आपके अधिकारी बनने के दौरान जो भी बाते लगती होगी कि यहां कुछ अच्छा किया जा सकता है, तो आप अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर इसमें अच्छा कर सकते हैं। OSD श्री सुनील कुमार ने सभी नव चयनित अधिकारियों को शुभकामना दिया। उपस्थि सभी प्रोबेशन ऑफिसर ने चयनित सबों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लोगों के बीच अपने काम करने के तरीके से खुद को अच्छा साबित करना होगा। मौके पर IMA के अध्यक्ष डॉक्टर एके राय  ने सभी को बधाई देते हुए, भविष्य में और बेहतर पद हासिल करने की शुभकामनाएं दी। कार्डियो डॉक्टर सुमित वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा लोगों के बीच ऐसे काम कीजिए कि आपके काम से बेगूसराय जिला का नाम रौशन हो। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ने सभी अतिथिगण का स्वागत एवं चयनित अभ्यार्थि को बधाई देते हुए प्रोग्राम की शुरुआत की। मंच संचालन कार्य  शिक्षक शिवम् कुमार एवं ग्रीन वैली के प्राचार्य राजा कुमार के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण देते हुए समाजसेवी दिलीप सिन्हा ने कहा कि सबों को दिल की गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है, जिसके माध्यम अन्य परीक्षार्थी को इस सम्मान समारोह से प्रेरणा मिलती है।  इस प्रोग्राम की रूप रेखा विधिक सहायता मंच के संरक्षक न्यायाधीश श्री राजीव कुमार एवं पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक कुमार ने किया। सम्मान पाने वाले में सुभाष कुमार, शमा प्रवीण, गौतम कुमार, सौरभ कुमार, सौंदर्य कुमार, निशांत कुमार, अमन कुमार, राजन कुमार, अनिशा कुमारी, आनन्द कुमार एवं न्यायिक परीक्षा में चयनित अंजली सिंह, सौरभ कुमार एवं अन्य थे। मौके पर  व्यवहार न्यायालय के PLV शैलेश कुमार, अधिवक्ता गुलशन कुमार, शिवम कुमार, राजा कुमार  एवं सफल अभ्यार्थी के अभिभावक आदि उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp