ePaper

एम डी जैन इंटर कॉलेज आगरा में हुआ विद्यार्थी विज्ञान मंथन के ब्रॉशर का विमोचन

फिरोजाबाद 18 सितम्बर गौहर सुल्तान।राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 25 सितम्बर है। जिसमें नामांकन में वृद्धि हेतु विद्यार्थी विज्ञान मंथन,वीवीएम के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने आगरा के नामचीन विद्यालय एम डी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा में जिला विज्ञान क्लब, आगरा के जिला समन्वयक डॉ निखिल जैन एवं अन्य अतिथियों के साथ विद्यार्थी विज्ञान मंथन के ब्रॉशर का विमोचन किया। उन्होंने ब्रज प्रान्त के सभी जिला समन्वयक से विद्यार्थी विज्ञान मंथन के नामांकन में वृद्धि के लिए आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस  परीक्षा के पहले स्तर की परीक्षा दिनाँक 23 अक्टूबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 है एवं परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक 90 मिनट का होगा। छात्र केवल एक बार ही लॉग इन कर सकेंगे। इसके परिणाम की घोषणा 15 नवंबर, 2024 को होगी। राज्य स्तरीय परीक्षा 08, 15 और 22 दिसंबर, 2024 में से किसी एक दिन होगी एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 17 और 18 मई, 2025 को प्रस्तावित है। इस परीक्षा का शुल्क व्यक्तिगत रूप से या स्कूल के माध्यम से पंजीकरण कराने वाले छात्रों को दो सौ रुपये का शुल्क देना होगा। राज्य स्तरीय शिविर में प्रत्येक राज्य के प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 20 रैंकर्स को एक या दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेने के लिए पहचाना जाएगा। शिविर राज्य के किसी भी स्थान पर आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्रों यानी प्रत्येक राज्य से कुल 12 छात्रों को दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। छात्र अधिक जानकारी https://vvm.org.in/register पर कर सकते हैं। उन्होंने ब्रज प्रान्त के सभी जनपदों के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यगणों से अपील की है कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करें।
इस अवसर पर आगरा कॉलेज आगरा के प्रोफेसर डॉ के पी तिवारी,  राजकीय हाई स्कूल नियामतपुर के प्रधानाचार्य डॉ संजीव यादव, राजकीय हाई स्कूल विद्यालय आगरा की शिक्षिका डॉ प्रिया शर्मा, नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp