ePaper

जिलाधिकारी ने नुमाइश की तैयारियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

*सभी आयुवर्ग के लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए पूर्ण भव्यता एवं जागरूकता कार्यक्रमों से परिपूर्ण होगा ’’अलीगढ़ महोत्सव-2025’’*
*डीएम ने पुस्तक मेला एवं फ्लावर शो आयोजित कराने के दिए निर्देश*
*विभागीय अधिकारी अपने सौंपे गए कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें*
अलीगढ़ 23 जनवरी रजनी रावत।अलीगढ़ शहर की लगभग 150 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक नुमाइश जिसकी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी और ’’अलीगढ़ महोत्सव’’ के रूप में प्रदेश के साथ ही देश भर में अपनी एक अलग पहचान है। विगत वर्षाें की ही भांति ’’अलीगढ़ महोत्सव-2025’’ को पूर्ण भव्यता के साथ जागरूकता कार्यक्रमों से परिपूर्ण करते हुए सभी आयुवर्ग के लोगों का स्वस्थ मनोरंजन किया जाएगा।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा नुमाइश मैदान भ्रमण के दौरान व्यक्त किए, वह गुरूवार को नुमाइश के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कृष्णांजलि नाट्यशाला, दरबार हॉल, कोहनूर मंच, कृषि कक्ष, उद्योग कक्ष सहित सम्पूर्ण नुमाइश परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियो को समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदर्शनी अवधि में आम जनमानस की सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं संबंधी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने उद्यान विभाग को नीरज-शहरयार पार्क में ’’फ्लॉवर शो’’ एवं शिक्षा विभाग को दरबार हॉल में ’’पुस्तक मेला’’ लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें।
          निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसीएम प्रथम सुधीर कुमार सौनी, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, सहायक आयुक्त उद्योग बृजेश यादव, नुमाइश बाबू अर्पित शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp