ePaper

ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता एन.ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर में आयोजित किया गया

गोरखपुर, 22 सितम्बर, 2024 : रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन, रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली के निर्देशानुसार में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता को पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) की संरक्षक महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मार्गदर्शन में 22 सितम्बर, 2024 को एन.ई. रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर में आयोजित किया गया।
इस निबन्ध प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग जैसे- 06 से 09 वर्ष, 10 से 12 वर्ष एवं 13 से 15 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) की संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीना राय एवं नरवो की अन्य पदाधिकारी उपस्थित थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
Instagram
WhatsApp