हाथरस 14 दिसंबर आरिफ खान। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वेबसाइट बनाकर उस पर सीमेंट, सरिया आदि को सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन डालता था। उस पर फर्जी मोबाइल नंबर होते थे। ठग सस्ते में निर्माण सामग्री बेचने के नाम पर रुपया अपने खाते में जमा करा लेते। हाथरस पुलिस ने चित्रकूट के चार ठगों को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अन्य वेबसाइट पर सस्ते दामों में सीमेंट, सरिया आदि को बेचने के लिए फर्जी मोबाइल नंबर डालकर विज्ञापन दिखाते थे। लोगों का फोन आने पर सस्ते दामों में सामान देने के नाम पर रुपये अपने खातों में डलवा कर ठगी करते थे। साइबर क्राइम पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को हतीसा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वेबसाइट बनाकर उस पर सीमेंट, सरिया आदि को सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन डालता था। उस पर फर्जी मोबाइल नंबर होते थे। जिन्हें सीमेंट, सरिया आदि की जरूरत होती थी, वो इनसे संपर्क करते। ठग सस्ते में निर्माण सामग्री बेचने के नाम पर रुपया अपने खाते में जमा करा लेते। उसके बाद वह नंबर बंद हो जाता था। पकड़े गए अभियुक्तों से 100500 रुपए नगद बरामद किए हैं। एसपी हाथरस ने पुलिस टीम को25000 रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया है। आपको अवगत करा दे की सूबेदार बनवारी लाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सुजिया अलहापुर चुरसैन ने तहरीर दी कि मुझे घर बनवाने के लिए सीमेंट, सरिया के डिस्ट्रिब्यूटर को गूगल पर सर्च किया। 6 अक्तूबर को सुखदेव मिश्रा ने फोन कर सामान देने की बात की। तय होने के बाद पैसे भी उनके एकाउन्ट में भेज दिये, किन्तु सामान नहीं भेजा गया। फोन बंद आने पर साथ ठगी होने का पता चला। तब मामला साइबर क्राइम थान