ePaper

एनसीसी का तृतीय एक दिवसीय कैम्प मनाया गया

हाथरस 14 दिसंबर आरिफ खान। गुरुवार 12 दिसंबर को तृतीय एक दिवसीय कैंप मनाया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मृदुल दीक्षित,एनएसएस अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव एवं महाविद्यालय के  प्राध्यापकों ने मिलकर कार्यक्रम को शुभारंभ किया| सर्वप्रथम एनएसएस अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव ने एनएसएस और स्वच्छता के बारे में दो शब्द बोलकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया | छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई कर अपना पूर्ण योगदान दिया तथा अवांछित घास पर कूड़े को साफ  किया | छात्र-छात्राओं ने भी स्वच्छता के ऊपर अपने विचार प्रकट किए | जैस- हिमांशी ने बताया कि “सभी लोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई” |छात्र बलराम ने अपने शब्दों से सभी को प्रेरित कर बोला कि “हम सब का एक ही सपना स्वच्छ ही भारत अपना “अथवा आज राष्ट्रीय योजना के विषय में भी छात्राओं का ध्यान केंद्रित किया | “सेवा के माध्यम से शिक्षा को अपनी दिनचर्या में कैसे धारा जा सकता है”अथवा ैयापुर तक रैली निकालकर गली-मोहल्ले में स्वच्छता के ऊपर जागरूकता फैलाई| प्रत्येक ने नारे भी लगाए  जैसे “हम सब का एक ही सपना स्वच्छ रहे भारत अपना” तथा अंत में प्राचार्य मृदुल दीक्षित ने स्वच्छता के ऊपर दो शब्द बोलकर कार्यक्रम को समाप्त किया |कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव,डॉक्टर फोजिया सिद्दीकी ,प्राचार्य मृदुल दीक्षित, एनसीसी अधिकारी ,राकेश बाबू, गोपेश ठाकुर भी उपस्थित रहे|
Instagram
WhatsApp