गोरखपुर, 30 अप्रैल, 2024: महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 30 अप्रैल,2024 को सिगनल एवं दूरसंचारविभाग की ‘‘सेफ्टी, रिलायबिलिटी एण्ड मेंटेनेंस प्रैक्टिसेज आॅफ सिगनल एण्ड टेलीकाम डिपार्टमेंट‘‘ विषयपर सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी के वरिष्ठ सिगनल एवंदूरसंचार इंजीनियर तथा सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकआयोजित हुई। इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह,प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।सेमिनार को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सिगनल एवं दूरसंचारविभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने संरक्षा पर जोर देते हुये कहा कि किसी भीप्रकार के शार्टकट्स से बचने की सलाह दी। महाप्रबन्धक ने सिगनल विभाग के अधिकारियों को अपनेकर्मचारियों से निरन्तर मिलते रहने एवं उनका फीडबैक लेने की सलाह दी। उन्हांेने सिगनल विफलताके रूट काज एनलिसिस पर बल दिया।प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने महाप्रबन्धक कोसिगनल एवं दूरसंचार विभाग की वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों, सिगनल विभाग द्वारा संरक्षारिलायबिलिटी एवं मोबिलिटी को बढ़ाने हेतु उठाये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्ष2023-24 में सिगनल एवं दूरसंचार विभाग में विगत वर्ष की तुलना में 8.55 प्रतिशत विफलतायें कम हुईहैं, जिसके कारण गाड़ियों का सुचारू रूप से संचलन करने में मदद मिली है। वर्ष 2023-24 में सिगनलएवं दूरसंचार विभाग द्वारा अभी तक सर्वाधिक स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इन्टरलाॅकिंग का प्रावधान कियागया है। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे में पहली बार एक वर्ष में 04 स्टेशनों पर 200 रूट से ज्यादा इलेक्ट्रानिकइन्टरलाॅकिंग की कमीशनिंग की गई है। साथ ही इस वर्ष छपरा जं. पर पूर्वोत्तर रेलवे के सर्वाधिक 407रूट वाले स्टेशन की कमीशनिंग की गई तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर 295 स्टेशनों, 330 समपार फाटक/सीमितऊँचाई के सब-वे पर इन्डोर/आउटडोर टर्मिनल के राइटिंग, पेटिंग एवं वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण कियागया। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस वर्ष कुल 22 समपारों की इंटरलाॅकिंग की गई एवं 63 समपारों पर पैदलउपरिगामी पुल का प्रावधान किया गया, साथ ही पीलीभीत-शाहगढ़ सेक्शन पर 24 रूट किमी. ओ.एफ.सी.एवं पीलीभीत-माला सेक्शन पर 13 रूट किमी. क्वाड की कमीशनिंग की गई तथा 26 नये स्टेशनों परफायर अलार्म का प्रावधान किया गया।इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, प्रमुखमुख्य परिचालन प्रबन्धक, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रधान वित्तसलाहकार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य ट्रैक इंजीनियर ने भीबहुमूल्य सुझाव दिये।
Related Posts
परिवारिक रिश्ते को मजबूत करने आया हुं-सलमान खुर्शीद
फुलवारी शरीफ : कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद रविवार को फुलवारी शरीफ पहुंचे और उन्होंने इमारत ए शरिया और…
जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में कई मामलों का हुआ निष्पादन।
मधुबनी “जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में कई मामलों का हुआ निष्पादन। प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर…
सड़क पर धरने पर बैठे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने से भड़के
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज कोल्लम के दौरे पर हैं। कोल्लम में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को फिर…