ePaper

होटल रेडिसन ब्लु में होंगे मेट्रो सिटी के बड़े डिजाइनर्स का बेहतरीन कलेक्शन पेश

– देश के प्रमुख डिजाइनर्स ने फैशन पॉइंट एग्जिबिशन में अपने लेटेस्ट कलेक्शन का अनावरण किया।
– कस्टमाइज्ड ड्रेस की विशेष सुविधा।
– विजिटर्स के लिए हर घंटे लकी ड्रॉ के तहत चांदी का सिक्का जीतने का अवसर।

रांची: 15 और 16 अक्टूबर, मंगलवार और बुधवार को होटल रेडिसन ब्लु में फैशन पॉइंट प्री-दिवाली और वेडिंग एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। एग्जीबिशन का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्री, सीरियल मैडम सर (सब इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह) फेम युक्ति कपूर करेंगी। इस वर्ष के फैशन पॉइंट इवेंट में दिल्ली, मुंबई, बनारस, बैंगलोर, कश्मीर, कोलकाता और रांची के प्रमुख डिजाइनर्स अपने लेटेस्ट कलेक्शन के साथ उपस्थित रहेंगे, जो रांची वासियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। कोलकाता के नामी फैशन डिज़ाइनर अभिषेक राय के डिज़ाइनर ड्रेस और हैंडमेड हैंडलूम साड़ियों का कलेक्शन प्रमुख आकर्षण होगा, जिन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इसके अलावा, रियल और इमिटेशन ज्वेलरी के बेहतरीन विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
एग्जिबिशन में बेहतरीन एथनिक वियर: डिज़ाइनर सूट, कुर्तियाँ, साड़ियाँ, लहंगे और ब्राइडल वियर शामिल हैं—जो खास मौकों को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट हैं।

Instagram
WhatsApp