ePaper

सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का किया खुलासा

हाथरस 24 अक्टूबर आरिफ खान। 14 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम नगला छत्ती भाग- बिसावर थाना सादाबाद द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि  13 अक्टूबर को अभियुक्तगण द्वारा मिलकर वादी के भाई हरेन्द्र उर्फ हाथी की हत्या कर दी है और शव को नगला शेखा के पास कदमखण्डी में छिपा दिया है । जिसके सम्बन्ध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक  निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सादाबाद को निर्देशित किया गया । एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । विवेचना के क्रम में टीमो द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है । जिसके क्रम में गठित टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल ऐड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के तहत बुधवार 24 अक्टूबर को थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई एक व्यक्ति की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को नगला शेखा, कदमखण्डी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम लोकेन्द्र सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला छत्ती थाना सादाबाद है।जिसके कब्जे से  आलाकत्ल(एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर) बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक  सतेन्द्र राघव मय टीम थाना सादाबाद , प्रभारी एसओजी गिरीश चंद्र गौतम मय एसओजी टीम जनपद हाथरस है।
Instagram
WhatsApp