अलीगढ़ 22 जुलाई रजनी रावत।जैन समाज सेवा समिति (रजि.) अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने आगामी 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक जैन समाज के दसलक्षण महापर्व एवं गणेशोत्सव पर्व के दौरान सभी स्कूलों में किन्हीं भी प्रकार की परीक्षाएं न रखी जाने के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद (एमएलसी) सदस्य माननीय मानवेंद्र प्रताप सिंह को एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ श्री संजीव रंजन आई.ए. एस. को पत्र निवेदित किया। समिति के संयोजक राजीव जैन ने वार्ता के दौरान महापर्व पर महत्व बताते हुए कहा कि भारत एक धर्मप्रधान राष्ट्र है और अध्यात्म के क्षेत्र में प्राचीन काल से यह विश्व गुरु रहा है। नैतिक शिक्षा के प्रचार प्रसार और अभ्यास के क्षेत्र में धर्म ने हमेशा सर्वोच्च योगदान दिया है अध्यात्म के द्वारा छात्रों में आत्मविश्वास जागता है और वे मानसिक रूप से मजबूत और सहनशील बनते हैं परंतु वर्तमान में नई पीढ़ी के छात्र छात्राएं स्कूल की पढ़ाई होमवर्क और ट्यूशन की बोझ तले इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वह धर्म और आत्मा के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं इसकी वजह से जहां उनका नैतिक पतन हो रहा है वहीं उनमें आत्मविश्वास की कमी भी महसूस की जा रही है। समिति के अध्यक्ष शरद ने कहा कि वर्तमान के छात्रों को धार्मिक क्रियाएं एवं आध्यात्मिक ज्ञान के अवसर प्रदान करने की अति आवश्यकता है वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जबकि हमारे बच्चे नैतिक आध्यात्मिक और धार्मिक मूल्यों से वंचित हैं ऐसे में उन्हें आवश्यकता है कि वह इन अवसरों का अधिक से अधिक लाभ लें और इन स्थापित मूल्यों को आत्मसात करें परंतु इस दौरान विद्यालय के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की परीक्षाएं रखी जाती है तो सभी बच्चे इन महत्वपूर्ण अफसर से वंचित रह जाते है। मंत्री मुनेश जैन ने कहा कि धार्मिक आराधना का समय होने से दिन एवं रात्रि में भी आध्यात्मिक शोर गुलयुक्त वातावरण, डीजे साउंड तथा माइको की तेज आवाज के कारण विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी पढ़ाई में व्यवधान उपस्थित होते हैं इसलिए इन तिथियों अथवा दिनांकों के मध्य शासकीय अर्धशासकीय, अशासकीय,कॉन्वेंट आदि किन्ही भी प्रकार के स्कूलों में परीक्षाएं न रखी जावें एवं संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यो को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया जाए। माननीय एमएलसी एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा समिति के पदाधिकारियों को सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया कि जल्द ही विचार करके सम्बंधित समस्या पर आदेश पारित करेंगे जिससे बच्चे एवं अभिभावक अपने पर्वो को हर्षौल्लास के साथ मना सके।
जैन समाज सेवा समिति (रजि.) ने दशलक्षण पर्व एवं गणेशोत्सव पर्व के दौरान परीक्षाएं न रखे जाने के लिए एमएलसी एवं डीएम को सौंपा पत्र
