ePaper

जंक्शन पुलिस द्वारा विगत 28 वर्षों से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में फरार 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

हाथरस से( आरिफ खान )
अवगत कराना है कि थाना हाथरस जंक्शन पर मु0अ0सं0 880/1996 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त अतर सिंह पुत्र भगवन्त सिंह निवासी आशानन्द थाना गंजडुन्डवारा जिला एटा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । साक्ष्य एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्त माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। तथा अपने निज निवास से फ़रार था। जिसके उपरान्त अभियुक्त अतर सिंह पुत्र भगवन्त सिंह निवासी आशानन्द थाना गंजडुन्डवारा जिला एटा की तलाश/गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा वारण्ट भी निर्गत किये गये थे । जिसके उपरान्त उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ तथा थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में सुरागरसी-पतारसी एवं कई दिनों की अथक मेहनत, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड आदि के आधार पर विगत 28 वर्षों से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में फरार अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 16.08.2024 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
Instagram
WhatsApp