मालीगांव, 16 अगस्त, 2024:
राष्ट्र का 78वां स्वतंत्रता दिवस पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में धूमधाम और भव्यता से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मालीगांव स्थित एनएफआरएसए परिसर में हुआ, जहां पू. सी. रेलवे के महाप्रबंधक श्री चेतन कुमार श्रीवास्तव ने रेल परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। समारोह में आरपीएफ की टुकड़ियों, प्रादेशिक सेना, नागरिक सुरक्षा, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स तथा स्कूली बच्चों द्वारा उत्कृष्ट गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पू. सी. रेलवे/निर्माण संगठन ने भी 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। महाप्रबंधक/पू. सी. रेलवे (निर्माण) के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री अरुण कुमार चौधरी, महाप्रबंधक/पू. सी. रेलवे (निर्माण) ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। पू. सी. रेलवे के सभी पांच मंडलों- तिनसुकिया, लामडिंग, रंगिया, अलीपुरद्वार और कटिहार में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जहां संबंधित मंडल रेल प्रबंधकों ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।
अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने इस वर्ष जनवरी से जुलाई के दौरान, पू. सी. रेलवे की उल्लेखनीय उपलब्धियों और ‘विकसित भारत 2047’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप किए जा रहे पहलों को गौरवपूर्ण रूप से साझा किया। उन्होंने परिचालन दक्षता, यात्री सुविधाओं और पर्यावरणीय स्थिरता में इस जोन की सतत प्रगति पर प्रकाश डाला। पू. सी. रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच अपनी तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, 8 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, 6 यात्रीवाही ट्रेन सेवाओं का विस्तार शुरू कर अपनी कनेक्टिविटी का विस्तार किया। महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना के विकास में न्यू बंगाईगांव-कामाख्या दोहरी लाइन परियोजना के अधीन न्यू बंगाईगांव – आजरा सेक्शन और 710.66 मार्ग किलोमीटर का विद्युतीकरण करना शामिल है। संरक्षा के क्षेत्र में पू. सी. रेलवे ने 11 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली, 12 समपार फाटकों में इंटरलॉकिंग की व्यवस्था, 10 समपार फाटकों को हटाए गए और 22 रोड अंडर ब्रिज एवं 14 रोड ओवर ब्रिज बनाए गए। 1000 से अधिक एलएचबी एसी कोचों को फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस किया गया।
पर्यावरण के मोर्चे पर, पू. सी. रेलवे ने 1,417 किलोवॉट पॉवर के सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किए और मालीगांव में एक कचरे के ढ़ेर को इको-पार्क में परिवर्तित किया। 13 स्टेशनों पर एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली, नए फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म को ऊंचा और टिकट काउंटरों पर डिजिटल भुगतान विकल्पों के साथ यात्री सुविधाओं में सुधार हुआ है। वित्तीय रूप से, पू. सी. रेलवे ने यात्री आय में 15% और माल ढुलाई आय में 8% की वृद्धि हासिल की। चार नए फ्रेट टर्मिनल के शुभारंभ और 162.3 किलोमीटर सेक्शन में 110 किमी/घंटा तक की गति वृद्धि से परिचालन दक्षता में वृद्धि की गई। सतर्क आरपीएफ ने 203 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा, 20 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित सामान जब्त किया और 6 लोगों की जान बचाई।
इसके बाद, महाप्रबंधक ने एनएफआरएसए स्टेडियम में एक बॉक्सिंग रिंग, कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास, 25 बेडों की क्षमता वाली आरपीएफ महिला बैरक और मालीगांव के केंद्रीय अस्पताल में एक्जीक्यूटिव केबिन का उद्घाटन किया। एनएफआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्यों ने पू. सी. रेलवे केंद्रीय अस्पताल, मालीगांव में चिकित्साधीन मरीजों में आवश्यक चीजों का वितरण और जागृति स्कूल के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर यह दिवस मनाया।
महाप्रबंधक (निर्माण) ने अपने संबोधन में इस अवधि के दौरान रेल पटरियों के दोहरीकरण, रेल विद्युतीकरण और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने से संबंधित पू. सी. रेलवे में चल रही परियोजनाओं के प्रगति की सराहना की। एक बार ये परियोजनाएं पूरी हो जाने के बाद, पूर्वोत्तर का कनेक्टिविटी परिदृश्य बदल जाएगा।