ePaper

झारखंड के हजारीबाग और रामगढ़ में ब्रेस्ट कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज पाए गए: डॉ सतीश शर्मा

रांची : झारखंड में प्रथम कैंसर सिंपोजियम का आयोजन किया गया। भगवान महावीर मेडिका के कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ सतीश शर्मा ने इस सिंपोजियम का आयोजन किया और देशभर के विशेषज डॉक्टरों को सिंपोजियम में आमंत्रति किया। डॉ सतीश ने कहा कि सिंपोजियम के आयोजन का लक्ष्य है झारखंड में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर की ओर देश भर के डॉक्टर्स का ध्यानाकर्षित करें और उनके साथ मिलकर बेहतर इलाज के प्रोटोकोल बना सके ताकि झारखंड के ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को उत्तम इलाज मिल सके और उनकी मदद मिल सके। डॉक्टर सतीश ने बताया कि हम डॉक्टर मानवता को सर्वोपरि रख कर सोचते हैं । इसलिए झारखंड में सर्व प्रथम ब्रेस्ट वैंसर का सिंपोजियम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि देश भर में लगभग 14 लाख ब्रेस्ट कैंसर के मरीज हर साल पाए जाते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश झारखंड का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं होता है क्योंकि यहां इसका कोई सर्वे नहीं हो सका है जो काफी गंभीर विषय है। डॉ सतीश ने झारखंड में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सबसे बड़ा कारण जागरूकता का है। जागरूकता नहीं होने कारण शुरुआती दौर में कैंसर का पता नहीं लग पाता है और जब बीमार चौथे स्टेज में आहता है तो काफी देर हो जाती जिससे ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के मृत्यु की संख्या भी ज्यादा है। इसके अलावा महिलाएं सही खानपान का ध्यान नहीं रख पाती हैं जिससे ओबेसिटी की शिकार हो जाती हैं। इससे बचने के लिए या ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को कम करने के लिए महिलाओं को बीच स्वास्थ्य रहने , अपने खान पर विशेष ध्यान देने, शारीरिक गतिविधि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। झारखंड में आयोजित पहले ब्रेस्ट कैंसर सिंपोजियम में डॉ अजीत कुशवाहा, डॉ वी के हैं, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ अजय विद्यार्थी , डॉ अंकित जयपुरिया डॉ कारण अग्रवाल, डॉ डी के सिंह , डॉ संजीत अग्रवाल, डॉ अजय सिंहल डॉ संदीप कुमार और डॉ विवेक गोस्वामी ने इस सिंपोजियम में हिस्सा लिया अपने अनुभव साझा किया।

Instagram
WhatsApp