ePaper

किशोरी ने लगाई फांसी: बहनों के बीच विवाद के बाद मां ने लगाई थी डांट गांव के बाहर मिला शव

अलीगढ़ 18 मार्च मनीषा।छर्रा थाना क्षेत्र के गांव बादशाह नगला में मां की डांट से नाराज एक किशोरी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार के लोगों ने बताया कि घर में बच्चों का आपस में विवाद हो गया था। इस पर किशोरी की मां ने उसे डांटा था। बादशाह नगला निवासी बाबू खान ने बताया उसकी 17 वर्षीय सीमा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। सोमवार को घर में खेलने के दौरान ही उसकी अपनी बहनों से विवाद हुआ था। जिस पर सीमा की मां ने दोनों को डाटा था और कमरे में भेज दिया था। इसके बाद सीमा गुमसुम थी और किसी से बात नहीं कर रही थी। वह चुपचाप घर से निकल गई, और गांव से थोड़ी दूरी पर जंगल में जाकर फांसी लगा ली। जब सीमा काफी देर तक नहीं लौटी तो, परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की गांव के बाहर सीमा का शव पेड़ से लटका मिला।
छर्रा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया किशोरी का शव गांव के बाहर जंगल में फंदे से लटका मिला। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो सके। अगर कोई तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Instagram
WhatsApp