ePaper

सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नगर आयुक्त सख्त, एजेंसी पर ₹2 लाख जुर्माना।

अलीगढ़ 26 जुलाई रजनी रावत ।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा शनिवार सुबह अचानक निरीक्षण पर निकले और रसलगंज, सराय हकीम व बारहद्वारी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था की हकीकत परखी। रसलगंज में केवल 4 सफाईकर्मी ड्यूटी पर मिले, जिस पर सुखमा कंपनी पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाया गया व सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए।

सराय हकीम में पीपीई किट के बिना काम कर रहे सफाईकर्मियों और नालियों में फेंके जा रहे कचरे पर सख्त नाराजगी जताते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी व प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई। बारहद्वारी में फ्लोटिंग मटेरियल व ओवरफ्लो की समस्या पर तुरंत सफाई व जल निकासी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

अर्बन कंपनी को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुबह 5:30 बजे से शुरू कर 11 बजे तक सभी कूड़ा प्वाइंट साफ कराने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने पर चिंता जताई और जोनल अधिकारियों को पार्षदों व व्यापारियों संग बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन नागरिकों का सहयोग भी आवश्यक है।

Instagram
WhatsApp