ePaper

फिर से सक्रिय राजनीति में लौटेंगे नवजोत सिद्धू, वीडियो जारी करके दिए संकेत

चंडीगढ़, 11 अगस्त

आईपीएल मैच की कमेंट्री में व्यस्त नवजोत सिद्धू एक बार फिर से नेता के रूप में सक्रिय होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार से दूर रहे नवजोत सिंह ने रविवार को एक वीडियो जारी करके इसके संकेत दिए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने नए वीडियो में पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी वीडियो में कहा कि शतरंज का वजीर हो या इंसान का जमीर… गिर गया समझो खेल खत्म…। दो दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू तीन बार विधायक रहे सुरजीत धीमान के घर पहुंचे थे। वह सुरजीत धीमान की पत्नी बलबीर कौर के देहांत के बाद उनसे मिलने व अफसोस करने पहुंचे थे। नवजोत सिंह सिद्धू 2022 में अमृतसर ईस्ट से चुनाव हारने के बाद वे पटियाला शिफ्ट हो गए। इसके बाद लोकसभा 2024 के चुनाव भी आए लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू न प्रचार में आए और ना ही किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। हालही में प्रचार के लिए पटियाला आई प्रियंका गांधी ने नवजोत सिद्धू के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद अटकलें थी कि नवजोत सिद्धू फिर से सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं। पिछले दो दिन से सिद्धू की सक्रियता पंजाब की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Instagram
WhatsApp