ए-टू-ज़ेड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के बाद नई एजेंसी को मिला दायित्व
महापौर व नगर आयुक्त का दीपावली बाद बड़ा कदम — शहर की स्वच्छता में नया अध्याय
अलीगढ़, 28 अक्टूबर रजनी रावत।
महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निरंतर प्रयासों से अलीगढ़ शहर को मथुरा बाईपास स्थित कचरे के पहाड़ से जल्द ही निज़ात मिलने जा रही है। नगर निगम अलीगढ़ ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए Ecostan Infra Pvt. Ltd., नोएडा से अनुबंध किया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की गाइडलाइन के अनुसार ठोस अपशिष्ट (MSW) के वैज्ञानिक निस्तारण और प्रोसेसिंग को लेकर नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। निविदा प्रक्रिया के तहत चयनित एजेंसी को दो प्रमुख कार्य सौंपे गए हैं।पुराने कचरे (लिगेसी वेस्ट) का वैज्ञानिक निस्तारण, जो लगभग 10 लाख मीट्रिक टन (+20%) अनुमानित है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कंपनी अगले एक सप्ताह में लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए उपकरण लाकर कार्य शुरू करेगी और साथ ही नए कचरे के निस्तारण हेतु शहर से बाहर भूमि तलाशकर प्लांट लगाने की व्यवस्था करेगी। कंपनी को 15 महीनों के भीतर सभी लिगेसी वेस्ट समाप्त करने का लक्ष्य दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से अलीगढ़ के कचरा निस्तारण में क्रांतिकारी सुधार होगा। डंप साइटों पर जमा पुराने कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण से प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। यह शहरवासियों के लिए दीपावली पर स्वच्छता का बड़ा तोहफा है।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता या समयसीमा का उल्लंघन पाए जाने पर अनुबंध की शर्तों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। परियोजना की सतत निगरानी हेतु अपर नगर आयुक्त एवं प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नामित किया गया है।महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छता मिशन को नई दिशा देगी, बल्कि अलीगढ़ को एक प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।
