ePaper

बिना अनुमति ड्रोन उड़ना पड़ा भारी-नगर निगम ने दर्ज करायी एफएआई

अलीगढ़ 28 अक्टूबर सदफ खान।नगरीय सीमा में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने एवं सरकारी संपत्ति की वीडियोग्राफी करने के प्रकरण में नगर आयुक्त ने कठोर कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है। नगर निगम की कार्रवाई पर थाना सासनी गेट पुलिस द्वारा भी तत्परता से कार्रवाई की गई है।
 मिली सूचना के अनुसार नगर निगम के एटूजेड प्लांट परिसर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ड्रोन उड़ाकर वीडियोग्राफी की जा रही थी मौके पर मौजूद अधिकारी द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी संबंधित व्यक्ति ड्रोन संचालन उड़ाते रहे पूछताछ के दौरान अपना नाम रहबर हुसैन एवं बालक राम बताने वाले व्यक्तियों से जब अनुमति पत्र मांगा गया तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। नगर निगम द्वारा इस संबंध में थाना सासनी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक अजीत कुमार को सौंपी है। प्रारंभिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाए गए हैं। प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 132/352 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि बिना अनुमति सरकारी परिसरों पर ड्रोन उड़ाना गंभीर अपराध है। नगर निगम भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा ताकि नगर की सुरक्षा एवं गोपनीयता बनी रहे।
Instagram
WhatsApp