*गोरखपुर, 28 नवम्बर, 2024:* भारतीय रेल ने आज पूरे देश में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच करके यात्री संरक्षा की दिशा में एक और कदम उठाया। इस एप्लीकेशन का उद्देश्य भारतीय रेल के फ्रंटलाइन संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की क्षमता निर्माण के माध्यम से रेल संरक्षा में सुधार करना है। रेलवे बोर्ड के सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास श्री रविंदर गोयल ने आज सभी मंडल रेल प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक और भारतीय रेल के सभी मंडलों के अधिकारियों की उपस्थिति में संरक्षा मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया। इस एप्लीकेशन को 2013 बैच के आईआरटीएस अधिकारी श्री दिलीप सिंह ने डिजाइन किया है, जो वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नमिता त्रिपाठी ने नागपुर मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के बारे में बात की और बताया कि यह किस तरह से मंडल में सुरक्षा बढ़ाने में उपयोगी साबित हुआ है। अब रेलवे ने सभी जोनल रेलवे में इस एप को लांच करने का निर्णय लिया है, जिसमें 16 मंडलों को शुरू में रोलआउट के लिए चुना गया है। यह एप्लीकेशन भारतीय रेल के विषय संबंधी ज्ञान को सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा एनालिटिक्स और भविष्य में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के संभावित लाभ के साथ एकीकृत करता है, ताकि रेलवे कर्मचारियों की प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बुद्धिमान, प्रभावी और स्केलेबल प्रणाली प्रदान की जा सके। इसमें स्मार्ट लर्निंग और फीडबैक मैकेनिज्म की सुविधा है, जो बहु-स्तरीय, वास्तविक समय फीडबैक और निगरानी को संभव बनाता है।
Related Posts
दिव्या भारती ने विजयदशमी के अवसर पर विभिन्न पूजा स्थलों पर मंच का उद्घाटन किया
मो बरकतुल्लाह राही अरवल,13अक्टूबर: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विजयादशमी के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के महिला जिला अध्यक्ष…
पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया
गोरखपुर, 30 नवम्बर, 2023: पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 30 नवम्बर,2023 को अपने एक दिवसीय दौरे में…
स्केटिंग खो खो प्रतियोगिता 2024 रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई।
अलीगढ़ 9 सितम्बर रजनी रावत। स्केटिंग क्लास में उत्तर प्रदेश स्केटखो संगठन के सौजन्य से एकदिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय स्केटिंग…