अलीगढ़ 5 जुलाई मनीषा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा प्रारम्भ किया गया था जिसमें थानों पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने एवं थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक व विवेचकों के द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता, सुधार व प्रोत्साहन हेतु विभिन्न मानदण्डों के आधार पर एक विशेष अभियान ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा चलाया गया था, जिसमें 25 मानदण्डों का प्रावधान किया गया है, जिसके अंतर्गत अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले जनपद के टॉप 05 उपनिरीक्षक एवं 02 सर्वश्रेष्ठ महिला उपनिरीक्षक को पुरुस्कृत किया।
विदित है कि ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा विगत 08 मई 2025 को शुरू किया गया था। थानों में दरोगाओं का परफॉर्मेस बेहतर करने के उद्देश्य से ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा की शुरुआत की गई; जिसमें हर माह समीक्षा की जाती है तथा बेहतर कार्य करने वाले दरोगाओं को सम्मानित किया जाता है। जिसके क्रम में माह जून (दिनांक 01.06.2025 से 30.06.2025 तक) की समीक्षा के आधार पर टॉप 05 उपनिरीक्षक सुदीप कुमार थाना खैर, जगदीश कुमार थाना खैर, मनीष कुमार थाना टप्पल व दयाशंकर थाना गभाना एवं दो सर्वश्रेष्ठ महिला उपनिरीक्षक निशा उज्जवल थाना टप्पल व विशाखा रानी थाना रोरावर को पुरस्कृत किया। जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ उ0नि0 सुदीप कुमार थाना खैर व ग्रामीण क्षेत्र से महिला सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ म0उ0नि0 निशा उज्जवल थाना टप्पल तथा नगर क्षेत्र से महिला सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ म0उ0नि0 विशाखा रानी थाना रोरावर को चुना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 07 उप निरीक्षकों को उत्साहवर्धन हेतु 03 दिवस रिवार्ड लीव, नगद धनराशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। एसएसपी द्वारा समस्त कार्मिको को पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।