गोरखपुर, 02 अक्टूबर, 2024: गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2024 को महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मुख्य आतिथ्य में रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में स्वच्छ भारत दिवस-2024 एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा महाप्रबन्धक ने स्वच्छता प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक, प्रमुख विभागाध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) की सदस्याओं एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अधिकारी क्लब परिसर में पौधारोपण किया। दूसरे चरण में 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा।
समारोह को सम्बोधित करती हुईं महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि पिछले पन्द्रह दिनों में 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम पूरे देश में मनाया गया। आज गांधी जयन्ती को ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2024 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा पूर्वाेत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में स्वच्छता शपथ दिलायी गई। मंडलों एवं मुख्यालयों में स्वच्छता रैली निकाली गई। स्कूलों में स्वच्छता पर आधारित कविता, निबन्ध, पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित किये गये।
महाप्रबन्धक ने कहा कि गांधी जी ने लिखा है कि स्वच्छता सेवा एक आवश्यक और पवित्र सेवा है, महात्मा गांधी ने अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिये कार्य करें।