ePaper

एनआईए ने झारखंड कोयला खदान में जबरन वसूली के मामले में गैंगस्टर अमन साहू के एक और प्रमुख गुर्गे काे गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 07 अगस्त 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड कोयला खदान में गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के एक और प्रमुख गुर्गे को गिरफ्तार किया है। झारखंड में रांची के आकाश कुमार साहू उर्फ साकस साहू को एनआईए द्वारा आरोपित किए जाने के एक दिन बाद हिरासत में लिया गया था। अब आकाश इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 26वां आरोपित है। एनआईए ने यह जानकारी बुधवार काे दी।

एनआईए के मुताबिक मार्च 2021 में यह मामला राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी। इस जांच में एनआईए काे पता चला कि आराेपित

आकाश कुमार शंकर यादव और जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के लिए जबरन वसूली के काम में सक्रिय था। इस पैसे काे दाेनाें

रियल एस्टेट में निवेश करने का ढाेंग रच रहे थे। आकाश अमन साहू गिरोह के सदस्यों को रसद पहुंचाने का काम भी कर रहा था।

एनआईए के मुताबिक यह मामला मूल रूप से 19 दिसंबर 2020 को तेतरियाखंड कोयला खदान में हमले के बाद लातेहार जिले के बालूमठ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। अमन साहू ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अन्य के साथ मिलकर जबरन वसूली और कोलियरी के संचालन को बाधित करने और घातक हमले की योजना बनाई थी।

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि अमन साहू गिरोह झारखंड में कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारियों और जेल कर्मचारियों पर गोलीबारी भी शामिल है। साहू के निशाने पर व्यापारी और ठेकेदार रहे हैं। गिरोह ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर छोटे-छोटे नक्सली संगठनों और अन्य संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ संबंध भी विकसित किए हैं।

Instagram
WhatsApp