अलीगढ़ 17 नवंबर फैसल खान। मीनाक्षी पुल के नीचे रोज़ाना लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके पर निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुल के नीचे दुकानदारों के अतिक्रमण, धकेल वालों की अव्यवस्थित खड़ी वाहनों की स्थिति और ई-रिक्शा आवागमन के कारण जाम पाया गया।
नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध अतिक्रमण हटाने, पुल के नीचे से यू-टर्न बनाकर ट्रैफिक को स्टेशन रोड की ओर मोड़ने, तथा स्थानीय दुकानदारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए। आवश्यक निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने को कहा गया है।
इसी दौरान वार्ड 36 धनीपुर निरीक्षण में गंदगी और प्लॉटों में जमा कचरा मिलने पर नगर आयुक्त ने सुखमा कंपनी के सुपरवाइजर का वेतन रोकने, तथा स्वच्छता निरीक्षक को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कच्ची गली को नई बनी आरसीसी सड़क से जोड़ने का निर्देश भी दिया।
नगर आयुक्त ने कहा कि मीनाक्षी पुल शहर का अत्यंत व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां से अतिक्रमण हटाकर, यू-टर्न और पार्किंग व्यवस्था बनाकर ट्रैफिक को सुगम किया जाएगा।
