गोरखपुर, 14 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 14 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में कुश्ती टीम एवं फुटबाल टीम के खिलाड़ियों द्वारा सामूहिक श्रमदान किया गया। इसी क्रम में मुख्यालय के याँत्रिक कारखाना गोरखपुर में मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री डी. के. खरे ने ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम की शपथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी।
मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार की अध्यक्ष्ता में लखनऊ मंडल के वरिष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर गणेश वन्दना, छत्तीसगढ़ लोकनृत्य, हरियाणवी नृत्य, सामूहिक नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे ’’स्वच्छता ही सेवा-24’’ के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन स्पोटर््स लीग का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ जं. ने कबूतर उड़ाकर तथा मशाल जलाकर किया। यह लीग मैच 14 से 24 सितम्बर, 2024 तक चलेगी। जिसमें फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं खो-खो खेला जायेगा।
’’स्वच्छता ही सेवा-24’’ के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में लखनऊ मंडल के शाखा अधिकरियों एवं कर्मचारियों द्वारा ऐशबाग स्टेडियम से होकर ऐशबाग रेलवे स्टेशन तक साइकिल रैली निकाली गयी तथा विभिन्न स्थानों पर ह्यूमन चेन तथा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गयी। इसके अन्तर्गत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, स्वास्थ्य केन्द्रांे, रेलवे कालोयिों, रेल डिपो तथा रेलवे की विभिन्न इंकाईयों पर स्वच्छता शपथ ग्रहण के साथ प्रभात फेरी तथा स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। कर्मचारियों को स्वास्थ्य की चेकअप तथा कल्याण शिविर लगाये गये। स्वच्छता में अमूल्य भागीदारी निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को पी.पी.ई. किट, सेफ्टी किट प्रदान किया गया तथा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली एवं श्रमदान का आयोजन भी किया गया।