ePaper

विजेता प्रतिभागियों एवं सफाई मित्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

गोरखपुर, 13 अक्टूबर, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, स्वच्छता पखवाड़ा के तेरहवें दिन 13 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ’स्वच्छ प्रतियोगिता’ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत लखनऊ मंडल में ’स्वच्छ प्रतियोगिता’ थीम के तहत विभिन्न स्थलों पर निबन्ध, रंगोली, कला प्रतियोगितायें एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। ई.एन.एच.एम. विभाग के अन्तर्गत गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग एवं लखनऊ जं. स्टेशनों एवं विभिन्न स्थलों पर निबन्ध, रंगोली एवं कला प्रतियोगितायें आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों एवं सफाई मित्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में, वाराणसी मंडल में ’स्वच्छ प्रतियोगिता’ थीम के तहत विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता पर आधारित निबन्ध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संविदा कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया एवं नियमित रूप से साफ-सफाई वाली इकाइयों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख स्टेशनों में जागरूकता रैली निकाली गई एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया।
  ’स्वच्छ प्रतियोगिता’ थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में निबन्ध, रंगोली, पेंटिंग एवं कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने स्वच्छ रेलवे स्टेशन, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ डिपो एवं स्वच्छ रनिंग रूम तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बच्चों एवं सफाई मित्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अर्न्तगत 14 अक्टूबर, 2024 को ’सिंगल उपयोग प्लास्टिक का निषेध’ थीम के तहत मुख्यालय एवं मंडलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Instagram
WhatsApp