ePaper

ओलंपिक्स वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन 3 स्वर्ण और 4 रजत पदक जीते

गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक्स वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम रौशन किया। खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल रजत पदक एवं बैडमिंटन में 3 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण दिया। वॉलीबॉल में उपलब्धियाँ: सीनियर पुरुष वर्ग: बिहार की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में राजस्थान से कड़े मुकाबले में 19-21 से हारकर रजत पदक प्राप्त किया। बैडमिंटन में उपलब्धियाँ: सीनियर पुरुष एकल: धीरज कुमार ने स्वर्ण पदकशिशिर कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। सीनियर महिला एकल: अमीषा प्रकाश ने स्वर्ण पदक और इशिका राज ने रजत पदक अपने नाम किया। महिला युगल: अमीषा प्रकाश एवं स्वाति कुमारी की जोड़ी ने राजस्थान को 21-9 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर पुरुष युगल: शंशाक राज एवं आनंद की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में 19-21 से हारकर रजत पदक हासिल किया। कोचिंग टीम का सराहनीय योगदान: वॉलीबॉल कोच: श्री नमो नारायण मिश्रा एवं श्रीमती विनीता कुमारीबैडमिंटन कोच: श्री पवन कुमार एवं श्री सौरभ सोनी इन कोचों के अथक प्रयासों और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत ने बिहार को गौरवान्वित किया है। इस शानदार उपलब्धि की जानकारी बिहार के एरिया डायरेक्टर श्री संदीप कुमार ने दी। बिहार स्पेशल ओलंपिक्स के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियोंकोचों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। समिति ने इस जीत को विशेष खिलाड़ियों की प्रतिभा और आत्मबल का प्रतीक बताया।

Instagram
WhatsApp