ePaper

लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए हैं. जेवियर बार्टलेट ने विराट कोहली को स्टंप्स के सामने एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत का दिल तोड़ दिया. कोहली ने गेंद को खेलने के लिए अपना बायां पैर आगे बढ़ाया और गेंद सीधे पैड पर लगी. अंपायर ने बिना समय गंवाए अपनी उंगली उठाई और कोहली पवेलियन लौट गए. एडिलेड में भी विराट का बल्ला खामोश ही रहा. इससे पहले 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी विराट 8 गेंद खेल शून्य पर आउट हो गए थे. विराट के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. इससे पहले कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के शुरुआत बेहद धीमी रही. 17 के स्कोर पर भारत ने कप्तान गिल का विकेट गंवा दिया और इसी स्कोर पर विराट भी आउट हो गए. जेवियर बार्टलेट ने ही भारत को पहला झटका दिया था. एक छोर पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जमे हुए हैं, उनका साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं, जिन्हें इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. भारत को अपनी रनों की गति तेज करनी होगी, तभी टीम एक बड़ा स्कोर बना पाएगी. मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड. रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

Instagram
WhatsApp