ePaper

क्रिकेट से कुकर्म और परिवारवाद के खिलाफ खिलाड़ियों ने निकाला कैंडल मार्च

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए) में फैली भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित होने के बाद आज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से कुकर्म के खिलाफ राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान से इनकम टैक्स गोलंबर तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च पूर्व क्रिकेटर सह छात्र जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में निकाला गया।
इस कैंडल मार्च में सैकड़ो खिलाड़ियों एवं खेल- प्रेमियों ने भाग लेकर क्रिकेट में फैली व्याप्त भ्रष्टाचार और परिवारवाद का पुरजोर विरोध किया और इस भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने के लिए बिहार सरकार से न्याय की गुहार लगाई।
कृष्णा पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी जो बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी हैं जिनके संरक्षण में यहां बाहरी खिलाड़ियों को फर्जी दस्तावेज बनाकर और उससे मोटी रकम वसूली कर बिहार टीम में शामिल करने की बातें प्रकाश में आई है।
जबकि बीसीए जो बिहार सरकार निबंधन विभाग से सोसाइटी एक्ट से निबंधित संस्था है उसको भी पर्दा के पिछे से निजी संस्था बनाने का साजिश रची जा रही है। बीसीए के अध्यक्ष रहते राकेश कुमार तिवारी पर कई फर्जी कार्य करने के मामले सामने आई है। जिसमें बीसीए कोषाध्यक्ष के मृत्यु के पश्चात बीसीए अकाउंट से उनके हस्ताक्षर से लाखों रुपए की निकासी करना ,निर्वाचित बीसीए सचिव को फर्जी तरीके से निलंबित करना , जिला संघों में हस्तक्षेप कर मनमानी तरीके से अपने लोगों को जिला संघ में पदाधिकारी बनाना और अपने बेटा को सत्ता के बल पर बीसीए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित कराना जैसे अन्य कई गंभीर आरोप हैं।
वहीं भ्रष्टाचार के कई मामलों में दर्ज याचिका पर बिहार सरकार द्वारा त्रि-सदस्यीय एसआईटी जांच टीम गठित की गई है।
लेकिन महिनों बीतने के बावजूद सुशासन के इस सरकार में आज तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किए जाना दुखद है।
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम सभी खिलाड़ी न्याय की गुहार लगाते हैं कि निष्पक्ष रूप से एसआईटी द्वारा गठित त्रि-सदस्यीय जांच कमिटी त्वरित कार्रवाई कर बिहारी खिलाड़ियों के प्रतिभा का दमन करने वाले दोषियों को उचित सजा दिलाने का कार्य करें।
इस मौके पर दिपक राज, प्रभात,आशु, रंजीत, संजीव, रंजन, मुकेश, अशोक, धनंजय, रंधिर,दिपक मुन्ना,सुधिर, सुजीत सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद थें।

 

Instagram
WhatsApp