ePaper

एमजीएम फार्मेसी कॉलेज द्वारा टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

खेल शिष्टाचार की भावना को बढ़ाता है : मिन्नत रहमानी

पटना :
एमजीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी और आईपीए-एसएफ बिहार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में इंटर फार्मेसी कॉलेज टूर्नामैनेट का उद्घाटन खगौल के जगजीवन स्टेडियम में किया गया ।टूर्नामेंट का उद्घाटन कांग्रेस नेता सह पूर्व चेयरमैन मिन्नत रहमानी के द्वारा किया गया । इस मौके पर मिन्नत रहमानी ने कहा कि क्रिकेट समेत सभी खेल जाति धर्म से ऊपर उठकर एकता और शिष्टाचार का संदेश देता है । इस तरह के आयोजन से छात्रों का कॉन्फिडेंस बढ़ता है और खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी रुचि बढ़ती है ।पहले दिन बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी और मगध इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने 5 रन से जीत हासिल की। इस अवसर पर मैच के मुख्य आयोजक आईपीए-एसएफ बिहार ब्रांच के सचिव रवींद्र लाल बनर्जी और एमजीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भी मौजूद रहीं।मैच का संचालन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर सुनील और उनकी टीम ने किया। इस दौरान मैच का कमेंट्री कार्यभार संभाला हिमांशु कुमार ने, जिन्होंने अपने बेहतरीन कमेंट्री से छात्रों को रोमांचित किया।

Instagram
WhatsApp