अंतरिम बजट 2024 से पहले केंद्र सरकार ने जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम घटा दिया है. सरकार ने एटीएफ के दाम में 1221 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की है. खबरों के अनुसार, यह लगातार चौथा महीना है जब जेट फ्यूल के दाम में कटौती की गई है. इस कटौती के बाद जेट फ्यूल के ताजा दाम दिल्ली में 1,00,772.17 प्रति किलोलीटर हो गए हैं. मुंबई में 94,246, कोलकाता में 1,09,797.33 रुपये और चेन्नई में 1,04,840.19 प्रति किलोलीटर मिल रहा है. बदली हुई कीमतें आज 1 फरवरी से लागू हो जाएंगी. जेट फ्यूल की कीमतों में गिरावट से विमान कंपनियों की ऑपरेटिंग कॉस्ट में गिरावट आने की उम्मीद है. कुल ऑपरेटिंग कॉस्ट में से 40 फीसदी हिस्सा जेट फ्यूल ही होता है. दूसरी तरफ आज ही एलपीजी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. रसोई गैस की कीमतों में 14 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, इसका असर केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलोग्राम) पर पड़ेगा. घरेलू एलपीजी की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से होटल व रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर खर्च का दबाव और बढ़ेगा. आपको बता दें कि सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन हर महीने की पहली तारीख को गैस की कीमतों में संशोधन करते हैं. यह कीमत पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत से तय होती है.