बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से जर्जर पड़े नगर निगम के स्वामित्व वाले महाराजा स्टेडियम का अत्याधुनिक विस्तार के साथ नव निर्माण किया जाएगा। नगर निगम द्वारा प्रस्तावित इस योजना को कार्य रूप देने की अनुमति देने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा शुरू करने के मौके पर बीते 23 दिसंबर को स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री के ही निर्देश पर इस योजना का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिविजन को सौंपी गई थी। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उसी आलोक में तैयार डीपीआर के आधार पर बिहार मंत्री परिषद की मंगलवार को सम्पन्न बैठक में महाराजा स्टेडियम के पुनर्निर्माण और विस्तार पर 53 करोड़ 99 लाख आठ हजार खर्च की स्वीकृति दी गई है। महापौर ने यह भी बताया कि इसी आलोक में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ महापौर ने भी प्रस्तावित विस्तार और पुनर्निर्माण के प्रारूप को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि नगर निगम स्वामित्व वाले खस्ताहाल महाराजा स्टेडियम की जगह स्वीकृत पुनर्निर्माण में खेल मैदान की नेचुरल फ्रेसिंग के साथ छह लेन वाले सिंथेटिक्स एथलेटिक्स ट्रैक और नेचुरल फुटबॉल प्ले ग्राउंड भी बनाया जाएगा। महापौर ने बताया कि इसके अलावा लॉन्ग टेनिस कोर्ट, दो कॉमन रूम, पेवर्स एरिया, चहारदिवारी, दो सुरक्षा प्रहरी रूम और शौचालय के साथ चेंजिंग रूम का निर्माण किया जाएगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 200/140 मीटर आकर में प्रस्तावित इस निर्माण के लिए महाराजा स्टेडिम के दक्षिण दिशा में और करीब 80 मीटर एरिया कवर किया जाएगा।
