बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए आज पहले चरण के नामांकन का आठवां और आखिरी दिन है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज खत्म हो रहे पहले चरण के नामांकन से पहले आज सभी दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन दलों ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से राजद के सिंबल पर नामांकन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर, गौड़ाबौराम से वीआईपी के मुकेश सहनी, गौड़ाबौराम से भाजपा के सुजीत कुमार और द प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया भी अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन के लिए निकल चुके हैं सीट बंटवारे में देरी गठबंधन के आकार में वृद्धि के कारण: दीपांकर भट्टाचार्य भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक द्वारा सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा में अत्यधिक देरी, गठबंधन के आकार में वृद्धि के कारण हुई है, न कि “इसके बिखराव का संकेत”।
