ePaper

समर्थकों ने पूरे जोश के साथ मनाया मेयर प्रशांत सिंघल का जन्मदिन

अलीगढ़ 16 अक्टूबर नरेंद्र सिंह।युवा महापौर प्रशांत सिंघल के जन्मदिवस पर उनके आवास पर समर्थकों और परिवारिक लोगों की भीड़ लग गई।बुधवार 15 अक्टूबर को शहर के प्रथम नागरिक महापौर का जन्म दिन था।इस पावन अवसर पर उनके तमाम समर्थकों ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं पेश की।महापौर के परिवार में पिछले दिनों एक गमी हो जाने के कारण महापौर प्रशांत सिंघल के जन्मदिन पर कोई भी आयोजन नहीं किया गया मगर बावजूद इसके जन्मदिन से पूर्व अर्धरात्रि से ही मेयर प्रशांत सिंघल के फोन मैसेंजर और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर  उनका जन्मदिन छा गया और लोगों ने अपने अपने तरीके से शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रशांत सिंघल को बधाई और शुभकामनाएं दी। महापौर प्रशांत सिंघल माताजी श्रीमती सुनीता सिंघल का आशीर्वाद लेकर जिस वक्त अपने आवास से बाहर आए उस वक्त आवास के बाहर जुटी भीड़ का जोश दुगना हो गया महापौर ने सभी का अभिवादन किया और सभी का आभार भी जताया। इस अवसर पर महापौर के इष्ट मित्र चिर परिचित अथवा रिश्तेदारों के साथ साथ तमाम समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया और केक काट कर अपनी खुशियों का इजहार किया।बधाई देने वालों में समाजसेवी, व्यापारी संगठन,नगर निगम परिवार के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं ने बधाई,शुभकामनाएं दीं। साथ ही समस्त बसपा पार्षदों द्वारा महापौर को जन्म दिन के अवसर पर गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा भेंट कर बधाई, शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र की कमाना की
Instagram
WhatsApp