ePaper

जब पटना एयरपोर्ट पर हुआ लालू के बेटों का आमना-सामना, ऐसा था दोनों का रिएक्शन

बिहार में कल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियों के बीच पटना एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में अलग-थलग पड़े भाइयों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच अप्रत्याशित मुलाक़ात दिखाई दे रही है.हालांकि इस दौरान दोनों भाइयों के बीच कोई बात नहीं हुई लेकिन आंखों में प्यार जरूर नजर आया. दरअसल एक वीडियो में नवगठित जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव एक यूट्यूबरके साथ एक कपड़े की दुकान के अंदर नेहरू जैकेट देख रहे होते हैं. इसी दौरान पार्टी का एक कार्यकर्ता उन्हें बताता है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पर हैं. तेज प्रताप पूछते हैं कहां. तभी सामने तेजस्वी मुस्कुराते हुए खड़े होकर उन्हें देखते हैं. इंडिया महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहते हैं. इसी दौरान यूट्यूबर तेजस्वी से मिलने जाता है और तेजस्वी भी मुस्कुराते हुए उसका अभिवादन करते हुए पूछते हैं ‘शॉपिंग करवा रहे हैं भैया?’. इसके जवाब में यूट्यूबर कहते हैं ‘वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं’. यूट्यूबर से हाथ मिलाने से पहले तेजस्वी जवाब देते हैं ‘आप बहुत भाग्यशाली हैं’. कुछ ही पल बाद कैमरा फिर से तेज प्रताप पर आ जाता है, जो चुपचाप यह बातचीत देखते हैं और फिर बिना कुछ कहे मुंह मोड़ लेते हैं. इसी दौरान जब यूट्यूबर ने पूछा कि क्या दोनों भाई आपस में बातचीत नहीं करते हैं, तो तेज प्रताप कुछ देर रुकते हैं, फिर धीरे से कहते हैं कि वह ‘ठीक हैं’. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स दोनों भाइयों के बीच की इस खामोशी को अजीब और भावुक दोनों बता रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि ‘राजनीतिक मतभेद नेताओं को अलग कर सकते हैं, लेकिन भाईचारे का रिश्ता बना रहता है’. वहीं एक यूजर ने इस वीडियो को लेकर कहा कि ‘दुनिया के सभी रिश्ते एक तरफ और भाई का रिश्ता दूसरी तरफ – भाई आखिर भाई ही होता है. इस दृश्य ने यादव परिवार के भीतर बढ़ती राजनीतिक और व्यक्तिगत दरार को उजागर कर दिया. हाल के महीनों में, दोनों भाइयों के बीच तनाव साफ दिखाई दे रहा है. पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले आए इस पल ने सोशल मीडिया पर लोगों को माहौल को भावुक कर दिया है. इस दृश्य ने यादव परिवार के भीतर बढ़ती राजनीतिक और व्यक्तिगत दरार को उजागर कर दिया. हाल के महीनों में दोनों भाइयों के बीच तनाव साफ दिखाई दे रहा है. तेज प्रताप जिन्हें इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था, बार-बार अपने छोटे भाई पर कटाक्ष करते रहे हैं. बीते दिन ही उन्होंने तेजस्वी को ‘अभी भी बच्चा’ कहा था और टिप्पणी की थी कि ‘चुनाव के बाद हम उन्हें एक खिलौना (झुनझुना) थमा देंगे’. इससे पहले तेजप्रताप ने तेजस्वी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था जिससे उनके बीच गहराते विवाद का संकेत मिला था.पार्टी से निष्कासित कर देने के बाद यादव परिवार ने तेज प्रताप से दूरी बना ली थी, जिससे सार्वजनिक विवाद छिड़ गया था. निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और आरजेडी के साथ किसी भी तरह के मेल-मिलाप से इनकार करते हुए उन्होंने कहा है कि वह उस पार्टी में लौटने के बजाय मौत को चुनेंगे. उन्होंने कहा है कि वह सत्ता से नहीं बल्कि सिद्धांतों और आत्मसम्मान से प्रेरित हैं. जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है, जबकि तेजस्वी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) नेता मुकेश साहनी के साथ महागठबंधन के राज्यव्यापी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. बिहार विधानसभा की बात करें तो मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Instagram
WhatsApp