पटना, बुधवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री सियाराम मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासोन्मुखी नीतियों एवं सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर अपने कई सहयोगियों के साथ जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जदयू की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने नए साथियों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू का परिवार दिनोंदिन विस्तार पा रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आम जनता का भरोसा न केवल कायम है, बल्कि लगातार गहराता जा रहा है। श्री कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए सभी साथी पूरी मजबूती के साथ ‘मिशन 225’ को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार बनाने के संकल्प को हमें एकजुट होकर साकार करना है।
