मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,13 अप्रैल: जिले के मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मस्जिद के इमाम, अध्यक्ष, सचिव की एक मीटिंग अरवल शाही मोहल्ला के शाह तोहिद हाल में हाजी मुजफ्फर हुसैन की अध्यक्षता में हुई.
इस मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए वक्फ कानून के विरोध में आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान के मद्देनजर आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया, अरवल जिले मे आंदोलन को चलाने के लिए जिला स्तरीय *वक्फ बचाओ कमेटी* का गठन किया गया जिसके *अध्यक्ष शाह शाद*, *सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी*, उपाध्यक्ष डॉ जफर खान, उप सचिव मोहिउद्दीन अंसारी और कोषाध्यक्ष मो.मुस्तफा आलम उर्फ मुन्ना को चुना गया, साथ ही 25 सदस्यों का एक कार्य समिति का भी गठन किया गया, बैठक में आगामी 28 अप्रैल को अरवल शहर में नए वक्फ कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोग शाही महल्ला अरवल मखदूम साहब के मजार से यह प्रदर्शन शुरू होगा जो अरवल शहर का भ्रमण करते हुए जिला पदाधिकारी के कार्यालय के पास समाप्त किया जाएगा, जिला पदाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक स्मार पत्र दिया जाएगा.
दूसरे फैसले के तहत 30 अप्रैल को रात 9 बजे से आधे घंटे के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों का बत्ती गुल कर अपना बिरोध दर्ज करायेंगे. आज की बैठक में जिले भर से सैकड़ो के संख्या में लोग जूट कर केंद्र सरकार के इस नये कानून का बिरोध करने का फैसला लिए जिसमें मुख्य रूप से हाजी मुजफ्फर हुसैन, हाजी इसलाम अंसारी, वार्ड पार्षद इस्लाम अंसारी, वार्ड पार्षद 16 नूरैन जौहर, शाहबाज उर्फ छोटू, मुन्ना मुस्तफा, आफताब आलम, साबिर हुसैन, कादीर हुसैन, अलीम अंसारी, मो.कासीम, आरिफ हुसैन, मौलाना मोतीउर रहमान, कारी तुफैल अशरफ, हाफिज जाहीद अली, शाह फराज, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे