तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे. जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं. स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है. एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में गया के डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि मंगलवार की सुबह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक के आगमन को लेकर साढ़े दस बजे तक आम श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति के जाने के बाद आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. मालूम हो कि दिसंबर माह में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक के भारत की तीन दिनों की अधिकारिक यात्रा है. सितंबर माह में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. बोधगया आने से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
Related Posts
जनपद में हुआ साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की डिजिटल फ्रॉड साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान एवं बचाव का सुझाव दिए हाथरस…
डीएम ने खैर विधान सभा उपचुनाव के लिए धनीपुर मण्डी में ईवीएम कमीशनिंग कार्य को परखा
अलीगढ़ 06 नवंबर फैसल खान।खैर-71 विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी…
मणिपुर के दौरे पर जाएंगे आर्मी चीफ, सुरक्षा पर असम राइफल्स के अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मणिपुर का दौरा करने वाले हैं और वह सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे. सूत्रों…