(मधुबनी), भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए दो चीनी नागरिकों को संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पिपरौन समवाय के जवानों द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार, 28 मई को करीब 15:16 बजे पिपरौन चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात संतरी ने दो विदेशी नागरिकों को नो मैन्स लैंड पर स्थित पुलिया के पास भारत की तरफ मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाते हुए देखा। संदेह होने पर उन्हें रोका गया और मोबाइल दिखाने को कहा गया, लेकिन भाषा की बाधा के कारण बातचीत संभव नहीं हो सकी। संदेह गहराने पर पिपरौन समवाय के सहायक उपनिरीक्षक ने हरलाखी थाना को सूचित किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वयं को चीनी नागरिक बताया और अपना नाम वू हैलॉन्ग (पिता वू बाओयू, उम्र 38 वर्ष) बताया। जब उनसे दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई भी वैध पासपोर्ट या पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों को गिरफ्तार कर हरलाखी थाना को सुपुर्द किया गया, जहां जांच में उनके खिलाफ भारतीय विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 के उल्लंघन का मामला पाया गया। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर सतर्कता का संकेत है।
