ePaper

छात्राओं के लिये विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

गोरखपुर, 26 नवम्बर, 2024ः एन.ई. रेलवे गल्र्स इंटर काॅलेज, बौलिया रेलवे कालोनी, गोरखपुर में 26 दिसम्बर, 2024 को विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी एवं उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर क्षेत्र श्री हर्षित कुमार के मुख्य आतिथ्य में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के लिये विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्री हर्षित कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सक्सेना ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हर्षित कुमार ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों के अन्दर वैज्ञानिक सोच विकसित होती है और उन्हें अपनी वैज्ञानिक सोच को पटल पर उतारने एवं बनाने का मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट दिखाये जाने की सलाह दी।  इसके पूर्व, श्री हर्षित कुमार ने छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडलों का अवलोकन किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 43 माॅडल प्रदर्शित किये गये; जिसमें स्मार्ट सिटी, एल्गी फायर प्यूरीफायर, फूट स्टेप्स बेस्ड पावर जेनरेशन, सोलर लाइट, ट्रैफिक लाइट, सड़क दुर्घटना को कम करने से सम्बन्धित माॅडल, ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, चंद्रयान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने, रेलवे प्लेटफाॅर्म को पार करने सम्बन्धित माॅडल, वेस्ट वाटर प्यूरीफिकेशन, न्यूक्लियर पावर प्लांट, स्पीड ब्रेकर से एनर्जी उत्पन्न करना, टेस्ला क्वायल, विभिन्न प्रकार के अंगों जैसे हृदय, किडनी, फेफड़े, मस्तिष्क आदि को बेहद की रोचक एवं वैज्ञानिक तरीके से दर्शाया गया। छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडलों को देखकर विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रूचि साफ झलक रही थी।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सक्सेना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्रायें उपस्थित थीं।
Instagram
WhatsApp