ePaper

मधुबनी रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच, क्रीब्स अस्पताल ने संयुक्त रूप से रक्तदान एवं निशुल्क मेडिकल शिविर का किया आयोजन

मधुबनी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान मे क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी के सहयोग से निशुल्क मेडिकल जांच शिविर एवं सदर हॉस्पिटल मधुबनी ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जयनगर के मारवाड़ी विवाह  भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार,  डिप्टी कमांडेंट संतोष निमोरिया , थाना प्रभारी आशुतोष रंजन, डॉ मनोहर जसवाल, डॉ त्रिपुरारि, डॉक्टर प्रभात ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में प्रशासन एवं युवाओं के द्वारा रक्तदान करना मानवता के परिचय को बढ़ाना है।
। यह एक ऐसा दान है जिसका कोई मूल्य नहीं होता है आपका रक्त दूसरे की जीत के शरीर में नई जिंदगी बनकर दौड़ता है।  मानवता का सबसे बड़ा दान रक्तदान है। आप अपने शरीर से खून देकर दूसरे की जिंदगी बचाते है क्योंकि खून को बनाया नही जा सकता है। आपका खून दूसरे को जिंदगी देने के साथ ही उनके शरीर में दौड़ता है। उन्होंने रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर 3 महीने पर एक स्वस्थ आदमी अपना रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने वाले दाता को शारीरिक रूप से कई फायदे है। सीमावर्ती क्षेत्र में जब भी किसी को रात की जरूरी होती है तो संगठन के माध्यम से उन्हें अविलंब डॉक्टर मुहैया कराया जाता है। अतिथियों ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में निशुल्क मेडिकल जांच शिविर  की तारीफ करते हुए कहा कि इस छोटे से शहर में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन अभी के समय में अमृत की तरह है। इस शिविर में भाग ले रहे मेडिसिन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला डॉक्टर, आंख रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप से सैकड़ों लोगों को इलाज कर  उचित परामर्श दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत रक्तदान करें आपका दान जरूरतमंद के शरीर में रक्त बनके दौड़ेगा। इस मुहिम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में भाग लेकर 60 से अधिक लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। दाताओं द्वारा दिए गए रक्त को मधुबनी के सरकारी सदर अस्पताल में भेजा जाता है जहां से सभी रक्तदाताओं को डोनर कार्ड जारी किया जाता है। वही रोटी बैंक जयनगर के द्वारा क्रिब्स हॉस्पिटल के साथ मिलकर लगभग 200 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क मेडिकल जांच कर परामर्श दिया जा रहा है साथ ही निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में क्रिब्स के प्रबंधक रोशन झा, रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच के दर्जनों सदस्य सुबह से इस शिविर में भाग लेकर मरीजों की सेवा कर रहे थे।
मधुबनी से मोहम्मद करीमुल्लाह की रिपोर्ट
Instagram
WhatsApp