गोरखपुर, 04 अक्टूबर, 2024ः सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के चैथे दिन 04 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ स्टेशन‘ (क्लीन स्टेशन) के अन्तर्गत डालीगंज, नौतनवा, बभनान, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, रावतपुर, मथुरा कैण्ट, कन्नौज सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री अदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के लखीमपुर, डालीगंज, पालिया कलां, शोहरतगढ़, बहराइच, गोला गोकरननाथ, बभनान, नौतनवा, हरगाँव स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन थीम के अन्तर्गत ‘शून्य अपशिष्ट‘ यानी कूड़ा-मुक्त करने हेतु डस्टबिन, प्रसाधन ड्रेनेज, एप्रोच रोड के साथ वेंडिंग ऐरिया आदि की गहन सफाई कराई गई।
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय के निर्देशन में वाराणसी सिटी, बनारस, मऊ, सीवान, देवरिया सदर, मैरवा, प्रयागराम रामबाग, आजमगढ़, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी आदि स्टेशनों पर यंत्रीकृत सफाई हेतु प्रयोग मे लायी जाने वाली मशीनों को साफ कर उसे उपयोग मे लाया गया एवं सफाई मित्रों को प्रोटेक्टिव गियर के उपयोग के महत्त्व के बारे मे बताया गया।स्टेशनों पर तीन रंगो के डस्टबिन (कूड़ेदान) की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई एवं गहन सफाई अभियान चलाकर ड्रेन, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय आदि की सफाई की गई। इस दौरान सोलर संयंत्रों का संचालन सुनिश्चित किया गया। स्टेशनों पर यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता रैली, श्रमदान, कपड़े के झोले का वितरण, प्लास्टिक बोतल क्रेशर मशीन के प्रयोग, तीन रंग के डस्टबिन का महत्व आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल के रावतपुर, बहेड़ी, किच्छा, मथुरा कैंट, कासगंज, काशीपुर, पीलीभीत, बरेली सिटी तथा कन्नौज स्टेशनों पर सघन साफ-सफाई किया गया तथा इज्जतनगर स्टेशन पर मशीनों, उपकरणों और सयंत्रों द्वारा नालियांे, प्रसाधन, फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), यात्री प्रतिक्षालयों, रेलवे परिसरों की गहन सफाई कराई गई एवं सुरक्षात्मक गियर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई तथा यात्रियों को कचरा कुडे़दान में ही डालने हेतु जागरूक किया गया।इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों सहित स्वच्छता मित्र बढ़ चढकर अपना योगदान दे रहे है।