छह स्कूलों के सौ से अधिक स्कूल जाने वाले बच्चों को मिला गर्म स्वेटर।
खगौल (शोएब कुरैशी) युवा दिवस के अवसर पर “डायोसेसनल एजुकेशनल ट्रस्ट और यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट बिहार के संयुक्त तत्वावधान में,बालिगा स्कूल,खगौल ,पटना के प्रांगण में स्थानीय छह सरकारी स्कूलों के सौ से अधिक खास कर ठंड में स्कूल जाने वाले गरीब छात्र छात्राओं के बीच गर्म ब्लू रंग का स्वेटर (स्कूल ड्रेस) का वितरण किया गया । इसकी जानकारी पाटलिपुत्र यूनिट की सचिव डॉ नम्रता आनंद ने देते हुए कहा कि,यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केरल के राज्यपाल माननीय राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दिशा निर्देश पर कि, ऐसे गरीब परिवार के बच्चे जो खास स्कूल में पढ़ने जाते हैं,वैसे बच्चों को हर तरह से मदद मिले, ताकि पढ़ लिख कर समाज और देश सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके,चुकी यही बच्ची कल के भारत के भविष्य भी हैं। उनके दिए गए प्रेरणा और निर्देश पर , युवा दिवस के असवर पर वैसे छह सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच गर्म स्वेटर ,ब्लू रंग का नया स्वेटर ,जो स्कूल का ड्रेस कोड भी है ,दिया गया है, ताकि ऐसे गरीब घर के बच्चे भी ठंड में स्वेटर पहन कर स्कूल जाए। श्रीमती सुनंदा ने कहा ऐसे तो डायोसेसनल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों सहायता में हमेशा लगे ही रहते हैं। इस बार स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर वितरण कर बहुत ही अच्छा अनुभव हो रहा है।
इस मौके पर डायोसेसनल ट्रस्ट के श्री पवन अग्रवाल, श्रीमती सुनंदा अग्रवाल के अलावा यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन, बिहार राज्य शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, पाटलिपुत्र यूनिट के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं सत्यकाम सहाय, सचिव डॉ नम्रता आनंद, संगठन सचिव रजनीश कुमार, अनिता कुमारी, संयोजक मोहन पासवान,संजीव कुमार जवाहर, भरत पोद्दार, चन्द्र शेखर भगत, अशोक नागवंशी, सुरेश प्रसाद, जितेंद्र वत्स शामिल थे।