अरुण मिश्र, गोपालगंज
गोपालगंज. पैसे के विवाद में मां और उसके दो बेटियों को चाकूमार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया…घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव की है. जख्मी मां-बेटियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी लोगों में पवन सिंह की 55 वर्षीय पत्नी इंद्रावती देवी, पुत्री रितु कुमारी और सलोनी कुमारी शामिल है.घटना को लेकर बताया जाता है कि इंद्रावती देवी ने अपनी बेटी प्रिया देवी के ससुर किशोर सिंह से कर्ज में पैसे लिए थें. समधी से कर्ज में लिए 10 हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. आधी रात में किशोर सिंह पहुंचा और इंद्रावती देवी पर कई बार चाकू से वार कर दिया. मां को बचाने पहुंची बेटी रितु कुमारी और सलोनी कुमारी को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वारदात के बाद तीनों को मरा समझ कर आरोपी किशोर सिंह फरार हो गया.पुलिस का कहना है कि किशोर सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के बाघाचौर गांव का रहने वाला है. वारदात के बाद यूपी की ओर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल में जख्मी महिलाओं का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विमान केसरी का कहना है कि तीनों में महिला इंद्रावती देवी की हालत बेहद गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.इस मामले में फरार आरोपी किशोर सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है…. परिजनों का कहना है कि इंद्रावती के सिर्फ छह बेटियां हैं. पति पवन सिंह बाहर मजदूरी करते हैं. घर पर पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण उनकी जान को खतरा बना हुआ है. पीड़ित परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक पुलिस से सुरक्षा मांगी है. वहीं, इस मामले में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित है. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित एसआईटी फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज और यूपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.