सीबीएसई सेंटर आफ एक्सीलेंस द्वारा दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम स्थानीय जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ जिसमें मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर, पूर्णिया, अररिया, समस्तीपुर समेत विभिन्न जिलों से शिक्षकों ने भाग लिया। प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन के रूप में विनोद कुमार एवं सुब्रत मित्रा थे। जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार एवं प्राचार्य सह केंद्र निदेशक नीलम सिंह ने सभी शिक्षकों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन किया। रिसोर्स पर्सन द्वारा स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस विषय पर चर्चा की गई। मौके पर स्कूल ट्रेनिंग नोडल समन्वयक डॉ अंगद कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
