बेतिया 26 नवंबर ( अनिसुल वरा )
पश्चिम चंपारण ज़िला अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड के ढढवा पंचायत के वर्तमान मुखिया एवम जनुसराज के अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा के द्वारा रविवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया l सभा में जिला सचिव सिकंदर चंद्रा, महिला अनुमंडल अध्यक्ष सुश्री नितु शाही,महिला जिला अध्यक्ष रश्मि राव, जिला प्रवक्ता डा.अर्चना बाला ,लौरिया प्रखंड के जनसुराज के समर्पित कौशल्या एवम सूर्यनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे l सुनील कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए अपने पंचायत की महिलाओं से आह्वान किया कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के लिए एक बार जन सुराज के साथ कदम में कदम मिलाकर चलते हुए गांधी रूपी प्रशांत किशोर के सपनो को साकार करें l वही जिला सचिव सिकंदर चंद्रा ने अपने संबोधन में बिहार की लचर कानून व्यवस्था और युवाओं के रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में दर दर भटकने को लेकर वर्तमान सुशासन की सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया तथा आमजनों से आह्वान किया कि प्रदेश के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर जनसुराज को मजबूती प्रदान करें l वहीं अनुमंडल अध्यक्ष नीतू शाही ने महिलाओं को संबोधित करते हुए महिलाओ को राजनीतिक रूप से सक्रिय होने की आवश्यकता पर बल दिया ।उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । जिला महिला अध्यक्ष रश्मि राव ने नीतीश कुमार के द्वारा विधान सभा में अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को एवम उपमुख्यमंत्री दोनो को मूर्ख शासक बताया और उन्हें नैतिकता के आधार पर अविलंब अपनी कुर्सी को छोड़ देने की सलाह दी l उक्त सभा को कई अन्य जनसुराजी महिलाओं ने संबोधित किया ।