पटना, बिहार दैनिक यात्री संघ की बैठक बीरेंद्र प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजीव रंजन उर्फ़ बब्लु तिवारी ने जानकारी दी की आज से सवारी गाड़ियों से स्पेशल शब्द हट गया हैं और भाड़ा 10 रुपये हो गया हैं। इस पर कार्यकारिणी समिति के साथ अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा एवं महासचिव-सह-पूर्व जोनल सदस्य शोएब कुरैशी ने वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र को हार्दिक बधाई दी और मांग की बहुत सी सवारी गाड़ी अभी भी एक्सप्रेस बनाकर भाड़ा वसूला जारहा हैं। सवारी गाड़ी का भाड़ा वसूला जाये। महासचिव शोएब कुरैशी ने कहां कि 10 सालों से दानापुर और फुलवारी शरीफ स्टेशन में किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं मिला हैं। दानापुर में 15125-15126 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, फुलवारी शरीफ में 13401-13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, 13233-13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी, 18183-18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की। अधिवक्ता गौतम शाह ने रेल अधिकारियो से संघ के कार्यालय का खोलने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की। इस बैठक कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पाण्डेय, सचिव महेंद्र प्रसाद, नागेंद्र नाथ शर्मा, राम जतन यादव, उमेश प्रसाद, संजय तिवारी, अशोक कुमार, नवीन प्रकाश सिन्हा, सूरज कुमार, रामजी, दुर्गा कुमार, विजय कुमार सिंह बैठक में उपस्थित थे।
